Add To collaction

साथ रहे हम तुम उम्र भर


दिल को सुकून मिलता जब साथ हम-सफर हो

यार तुम ही मिरे इस दिल की लख्ते-जिगर हो

मेरी आरजू यही की साथ रहे हमतुम उम्र भर

ढूढ़ रहा तुम्हे जाने जाँ कब से तुम किधर हो


©® प्रेमयाद कुमार नवीन
जिला - महासमुन्द (छःग)

   5
3 Comments

Gunjan Kamal

10-Apr-2022 12:17 PM

👌👏🙏🏻

Reply

Renu

10-Apr-2022 10:53 AM

🤗🤗

Reply

Abhinav ji

10-Apr-2022 08:01 AM

Nice

Reply